Friday, November 15, 2013

बेरी के गांव दूबलधनआईटीआई भवन का शिलान्यास ः सांसद दीपेंद्र हुड्डा /डा. रघुबीर कादियान

बेरी के गांव दूबलधनआईटीआई भवन का शिलान्यास

 

19 MP Dubaldhan

बेरी के गांव दूबलधनआईटीआई भवन का शिलान्यास ः सांसद दीपेंद्र हुड्डा /डा. रघुबीर कादियान

झज्जर, 19 अप्रैल।    कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अच्छे भविष्य की संभावनाओं के साथ प्रदेश में बेहतर ढांचागत सुविधाएं प्रदान करने का काम वर्तमान सरकार के कार्यकाल में किया गया है। सांसद ने यह बात शुक्रवार को गांव दूबलधन में औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान की आधारशिला रखते हुए कही। 

 

उन्होंने कहा कि  दूबलधन गांव में करीब 424 लाख रुपए की लागत से आईटीआई का दोमंजिला भवन तैयार होगा। इस भवन के तैयार होने पर आईटीआई में एक साथ करीब 540 बच्चे 15 ट्रेड में प्रशिक्षण हासिल करेंगे। संस्थान में तीन वर्कशाप, रीडिंग हॉल, लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं बच्चों को एक छत के नीचे मुहैया हो सकेंगी। कांग्रेस सांसद ने राजकीय महाविद्यालय दूबलधन के प्रशासनिक व लाइब्रेरी खंडों का भी शिलान्यास किया। इस भवन के भूतल पर प्रिंसिपल कक्ष, स्टाफ रूम, महिला सैल, रिकार्ड रूम सहित अन्य कार्यालय होंगे। जबकि प्रथम तल पर लाइब्रेरी खोली जाएगी, दूसरे तल पर कंप्यूटर रूम होंगे।

 

कांग्रेस सांसद ने दूबलधन में करीब पौन चार करोड़ रुपए की लागत से तैयार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आठ वर्षों में प्रदेश में जहां एक मेडिकल कालेज से पांच मेडिकल कालेज स्थापित करने का काम प्रदेश सरकार ने किया है वहीं गांव स्तर तक आधुनिक पी.एच.सी. व सी.एच.सी. स्थापित किए गए हैं। दूबलधन स्वास्थ्य केंद्र से दूबलधन व आस-पास के क्षेत्र में रहने वाली एक लाख से अधिक आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी हट, जच्चा-बच्चा देखभाल उपकेंद्र, आपरेशन थिएटर जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। सांसद ने दूबलधन बिधान में करीब 255 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाले जलघर की भी आधारशिला रखी। नहर आधारित इस जलघर के तैयार होने से दूबलधन बिधान में आबादी के एक बड़े हिस्से को सीधा लाभ मिलेगा।  बेरी के विधायक डा. रघुबीर कादियान के साथ गांव बिसान, बाकरा, ढऱाणा, चिमनी, सिवाना व माजरा दूबलधन में भी ग्रामीणों से रूबरू हुए।

 

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर एवं बेरी से विधायक डा. रघुबीर सिंह कादियान ने कहा कि विकास के मामले में हरियाणा ने देश भर में अपनी पहचान कायम की है। पिछले आठ वर्षों के दौरान हरियाणा का बजट 2200 करोड़ रुपए से 22 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

 

इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलवंत बेरी, पूर्व विधायक डा. वीरेंद्र पाल, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद सागर, जिला परिषद के अध्यक्ष सतीश छिक्कारा, अजय अहलावत, सोनू बधवार, श्रीओम अहलावत, महेंद्र शर्मा, अमरजीत अहलावत, कृष्ण कादियान, जगशेर कादियान एडवोकेट, संजीव कादियान, पुनीता कादियान, रवि कादियान, धीरेंद्र चाहार व विनोद खरमाण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

  

No comments:

Post a Comment

Thanks so much for your comment, appreciate it.